डीआरपी लाइन निवासी पुलिस सब इंस्पेक्टर व सैलाना में किराना व्यवसायी के यहां चोरी हो गई। सब इंस्पेक्टर के घर से 2800 रुपए नकद व किराना व्यवसायी के यहां से चोर 20 हजार व 1 हजार रुपए कीमत के चांदी के आभूषण ले गए। धराड़ में फोरलेन पर स्थित मोबाइल शॉप में चोर घुसे लेकिन मालिक के पहुंचने पर खिड़की से कूदकर भाग निकले। वारदातों पर स्टेशन रोड, सैलाना और बिलपांक थाने में केस दर्ज हुए।
डीआरपी लाइन में वारदात सब इंस्पेक्टर सुरेंद्रसिंह वर्मा के यहां हुई। दरवाजे का नकूचा तोड़कर घुसे चोर पलंग पेटी के अंदर अटैची में रखे 2800 रुपए ले गए। पिछले साल भी यहां चोरी हुई थी। तब 60 हजार रुपए कीमत के आभूषण व नकद रुपए चोर ले गए थे। पुलिस ने बाजना के आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल जब्त किया था। एसआई वर्मा ने बताया परिवार अलकापुरी में रहता है। डीआरपी लाइन स्थित मकान में बेटा योगेश रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा है। बड़े बेटे प्रवीण के साथ रायला (भीलवाड़ा) में लूट हुई थी। मारपीट कर लुटेरे बाइक, सोने की चेन छीन ले गए थे। इसी सिलसिले में योगेश के साथ वे रायला गए थे। अगले दिन घर लौटे तो दरवाजे का नकूचा टूटा मिला। चोरों ने अालमारी, पलंगपेटी व सूटकेस खोलकर तलाशी ली और सामान फैला दिया। पलंगपेटी में रखी अटैची से 2800 रुपए ले गए।
बेटी को अस्पताल भर्ती कराया, घर में चोरी हो गई
सैलाना स्थित वैष्णव कॉलोनी में किराना व्यवसायी कैलाश परमार के यहां चोई हुई। घटना में एक हजार रुपए कीमत की चांदी की पायजेब, लटकन, एटीएम तथा 20 हजार रुपए नकदी गया है। सैलाना थाने के एसआई लालजी परमार ने बताया बेटी दीपिका की तबीयत खराब होने पर कैलाश व प|ी गायत्री उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे। घर में बेटा शुभम अकेला था। अस्पताल में दीपिका को भर्ती कर लिया। कैलाश ने शुभम को सोने के लिए पड़ोस में रहने वाले भाई भंवरलाल के यहां भेज दिया। दीपिका की तबीयत ठीक होने पर रात 3 बजे वे घर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर दाखिल हुए तो अालमारी की दराज से दीपिका की पायजेब, लटकन तथा 20 हजार रुपए गायब थे।
दुकान मालिक को देख खिड़की से भागे चोर
धराड़ में फोरलेन पर स्थित मोबाइल की दुकान में घुसे चोर दुकान मालिक को देख खिड़की से कूदकर भाग निकले। दुकान मालिक ने तीन बदमाशों के खिलाफ बिलपांक थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। एएसआई लक्ष्मण दायमा ने बताया धराड़ में कमलेश पिता जस्सूमल मूलवानी की मोबाइल फोन की शॉप है। रात को दुकान में पीछे की खिड़की से चोर घुसे। खटपट की आवाज सुन पड़ोसी दिलीप पाटीदार ने कमलेश को मोबाइल पर जानकारी दी। रात 11.45 बजे दुकान पहुंच कमलेश ने शटर खोला तो पीछे खिड़की से कूदकर तीन चोर भागते दिखे। कमलेश ने तीनों को पहचान लिया। कमलेश की रिपोर्ट पर आरोपी अंबाराम पिता मोहन निवासी भेरूपाड़ा (धराड़) और ईश्वरनगर निवासी संजू व विक्रम के खिलाफ चोरी के प्रयास का केस दर्ज किया।