इमालवा – रतलाम | रतलाम कलेक्टर डॉ संजय गोयल ने प्रशासन और जनता के मध्य संवाद के लिए सोश्यल मिडिया को माध्यम बनाया है | अपने विभागीय सहयोगियों और आमजन को को डॉ गोयल ने dmratlam नामक फेसबुक पेज से जोड़ दिया है | इस पेज पर शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ – साथ प्रतिदिन के विभागीय निर्देश और जिला प्रशासन की गतिविधियाँ प्रदर्शित हो रही है | डॉ गोयल ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पर अमल करते हुए प्रशासन को पूरी तरह पारदर्शी बना दिया है |
प्रदेश के तेजतर्रार प्रशासनिक अफसरों में शुमार रतलाम कलेक्टर डॉ संजय गोयल अपने अल्प समय के कार्यकाल में जिले के आम जनमानस में लोकप्रिय हो गए है | प्रशासन में जबरदस्त कसावट के साथ ही डॉ गोयल ने अव्यवस्थाओ पर कठोर रूख अपनाकर जिले भर में हडकंप मचा दिया है | शासन की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के साथ ही जिले की विभिन्न विकास योजनाओं की फाईलो से धुल पोछकर कार्य को गति देने के उनके प्रयासों से आम आदमी प्रसन्न है | एक अच्छे चिकित्सक होने के कारण स्वास्थ्य महकमे को प्राथमिकता में लेकर डॉ गोयल ने बीमार जिला चिकित्सालय और बाल चिकित्सालय का ईलाज प्रारम्भ किया इसके अच्छे परिणाम सामने आने लगे है |
जिले के विकास को गति देने वाली ख़ास योजनाओं में शामिल मेडिकल कालेज , डीएमआईसी प्रोजेक्ट , कनेरी जलाशय योजना और फ़ूड प्रोसेसिंग पार्क की फाईलो को गति मिलने से जिलेवासियों में एक नई उम्मीद जग गई है |
जिला प्रशासन के फेसबुक पेज dmratlam पर आम आदमी की टिप्पणियों , सलाह , शिकायतों और सुझावों की प्रतिदिन मानिटरिंग भी डॉ गोयल खुद कर रहे है |