पश्चिम रेलवे के मुख्य बिजली इंजीनियर ने डीजल शेड को 25 हजार रुपए का अवॉर्ड दिया है। शेड के परफॉर्मेंस में बीते साल के मुकाबले काफी सुधार आया। इतना ही नहीं शेड ने दो नए उपकरण हाट ऑयल डिटेक्टर (एचओडी) और फ्यूल पंप मोटर (एफपीएम) भी बनाए हैं। इसी ओवर आल बेस्ट वर्क को देखते हुए पीसीईई आरपी उदयकुमार ने डीजल शेड को अवॉर्ड दिया है। शुक्रवार को उदयकुमार निरीक्षण पर आए थे।
उन्होंने डीजल शेड के हर विभाग में जाकर व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान एचओडी और एफपीएम उपकरण का उद्घाटन भी किया। निरीक्षण में उदयकुमार ने लेबोरेटरी, इंजिन से जुड़ी मशीनरी सहित अन्य विभागों की व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान वरिष्ठ मैकेनिकल इंजीनियर डीजल शेड विनोद कुमार ने नए उपकरण व प्रयोग के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बगीचे में पौधारोपण भी किया। लौटकर उदयकुमार ने प्लेटफॉर्म चार स्थित क्रू लॉबी में जाकर ब्रीद एनालाइजर मशीन को भी देखा।
ये उपकरण बनाए डीजल शेड ने
हाट आयल डिटेक्टर- यह सेफ्टी फीचर है, जो आयल का तापमान 103 डिग्री से ऊपर जाते इंजिन को अपने आप शट-डाउन कर देता है।
फ्यूल पंप मोटर- इसे हुबली और साबरमती की तर्ज पर बनाया है। पहले इस उपकरण के नहीं होने पर टेस्टिंग के लिए साबरमती भेजना पड़ता था।
ओवरआल परफॉर्मेंस- बीते साल के मुकाबलेआउलेट और पंक्चुएलिटी में इजाफा, फैलियर में कमी आई। बगीचों का विकास और शेड की सफाई पहले से बेहतर हुई।