डेलनपुर उपद्रव के मुख्य आरोपी डी.पी. धाकड़ का कोर्ट में सरेंडर

0

किसान आंदोलन के दौरान डेलनपुर में हुए उपद्रव के मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता डी.पी. धाकड़ ने शुक्रवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी का वाइस सैंपल लेने और मोबाइल फोन जब्त करने के लिए रिमांड मांगा है। न्यायालय से धाकड़ को 31 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश हुए जिससे पुलिस उसे जेल ले गई।

अभिभाषक कैलाश धाकड़ ने बताया कांग्रेस नेता धाकड़ शुक्रवार दोपहर 4.25 बजे न्यायिक दंडाधिकारी महेंद्रसिंह सोलंकी के न्यायालय पहुंचे और समर्पण का आवेदन पेश किया। आवेदन में बताया कि यदि पुलिस के समक्ष गिरफ्तारी देते हैं धाकड़ को किसी न किसी जघन्य मामले में आरोपी बनाकर एनकाउंटर किया जा सकता है।

आरोपी धाकड़ के समर्पण की सूचना मिलने पर अभियोजन कार्यालय से अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी विजय पारस, एडीपीओ के. के. चौहान, गौतम परमार पहुंचे व गिरफ्तारी की अनुमति न्यायालय से मांगी। उन्होंने और औद्योगिक क्षेत्र थाने पर सूचना देकर केस डायरी भी मंगवाई। जानकारी मिलने पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान, औद्योगिक क्षेत्र थाने से एसआई रमेश गोस्वामी, प्रधान आरक्षक प्रदीप शर्मा केस डायरी लेकर पहुंचे। अभियोजन पक्ष ने वाइस सैंपल व मोबाइल फोन जब्त करने के लिए आरोपी धाकड़ का पुलिस रिमांड मांगा। न्यायिक दंडाधिकारी सोलंकी ने आरोपी धाकड़ को 31 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।