तम्‍बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्‍कूल में जागरूकता गतिविधि आयोजित

0

रतलाम जिले में तम्‍बाकू उत्‍पादों के प्रयोग को राकने के लिए स्‍कूल स्‍तरीय जागरूकता गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है । सीएमएचओ डा. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि इस क्रम में शासकीय नूतन कन्‍या विद्यालय में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विजेता विद्यार्थियों को पुरूस्‍कृत किया गया।

कैंसर सोसायटी के सदस्‍य श्री अशोक अग्रवाल ने कैंसर रोग के कारणों और तम्‍बाकू उत्‍पादों के प्रयोग से होने वाले खतरों की जानकारी दी। श्रीमती सरला कुरील उपमीडिया अधिकारी ने कोटपा एक्‍ट के बारे में बताया। एलएचवी श्रीमती पुष्‍पा दडिंग ने स्‍वास्‍थ्‍य एवं पोषण विषय की जानकारी दी एवं एनीमीया के कारणों और बचाव के तरीके बताए।