रतलाम | अतिक्रमण व अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ गुरुवार को नगर निगम अमले ने फिर कार्रवाई की। सीएम हेल्पलाइन व अन्य शिकायतों का निराकरण करते हुए अमले ने मराठों का वास, चारभुजा गली और बग्घी खाना में कार्रवाई की। शुरुआत मराठों के वास से हुई। यहां के रहवासी जाकिर ने की शिकायत थी कि पड़ोसी वकार अली पिता रसूलखान ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है।
इंजीनियर और पुलिस टीम के साथ पहुंचे सिटी इंजीनियर नागेश वर्मा ने जेसीबी से निर्माण हटाकर जमीन मुक्त कराई। इसी प्रकार बग्गी खाना में सड़क पर बनी बाउंड्रीवॉल को हटाया। वहीं चारभुजा नाथ गली में मकानों के आगे सड़क तक निकल आए ओटलों को तोड़ा गया। इंजीनियर श्याम सोनी, अनवर कुरैशी, एमके जैन, सुहास पंडित, सुनील कपूर मौजूद थे।