भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा मध्यप्रदेश में अफसरशाही हावी हाेने और सरकार के साथ प्रशासनिक अधिकारियों का तालमेल गड़बड़ाने संबंधी आरोपों के जवाब में अब पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह ताेमर ने भी शिवराज सरकार के समर्थन में बयान दिया है। तोमर का कहना है मध्यप्रदेश में सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल है और कहीं भी अफसरशाही हावी नहीं है। कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर उन्होंने कहा- मीडिया से बात करते समय कुछ नेताओं की जुबान फिसल जाती है, जिसका वे खंडन भी कर देते हैं। उनका मंतव्य ऐसा नहीं रहा होगा।

केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शुक्रवार रात 10.30 बजे रतलाम आए। वे शनिवार सुबह सागोद रोड स्थित जयंतसेन धाम में चातुर्मास कर रहे संत जयंतसेन सूरीश्वरजी का आशीर्वाद लेने जाएंगे। इसके अलावा इसी परिसर में आयोजित युवा सम्मेलन में भाग लेंगे। मीडियाकर्मियों से बातचीत में तोमर ने मध्यप्रदेश भाजपा में अंतर्विरोध के सवाल पर कहा कि प्रदेश में सभी नेता एकजुट हैं और अगले चुनाव में फिर से यहां भाजपा की ही सरकार बनेगी। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता पर कराए गए सर्वे पर उन्होंने कहा कि यह मुहिम सिर्फ सर्वे तक सीमित नहीं रहेगी। हम लोगों में स्वच्छता के लिए जागरूकता लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए लद्दाख में सभी धर्म प्रमुखों का भी सहयोग लिया गया। इसके अलावा सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी मुहिम से जोड़ा है।

By parshv