थोक के भाव पर रिटेल में प्याज बेचने के लिए रतलाम जावरा में विक्रय केंद्र आरंभ

0

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर रतलाम तथा जावरा में थोक के भाव पर रिटेल में प्याज बेचने के लिए प्याज विक्रय केंद्र मंगलवार से आरंभ कर दिए गए हैं। रतलाम में सैलाना बस स्टैंड स्थित मंडी में विक्रय केंद्र खोला गया है। इसी तरह जावरा में पुरानी मंडी खाचरोद नाके पर प्याज विक्रय केंद्र आरंभ किया गया है। प्रत्येक ग्राहक को 2 किलो ग्राम प्याज विक्रय की जाएगी।