रतलाम के ब्रह्माकुमारी केंद्र द्वारा दादी प्रकाशमणिजी के 13 वें स्मृति दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर डोंगरे नगर स्थित केंद्र पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी भी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि विश्व बंधुत्व शब्द अपने आप में सकारात्मकता से भरपूर है। इस आयोजन में सम्मिलित हो रहे व्यक्ति इस सकारात्मक ऊर्जा को आत्मसात करेंगे। इस प्रकार के आयोजनों से मन में सदविचार उत्पन्न होते हैं जो कल्याण का कार्य करते हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने कहा कि विश्व बंधुता आज के दौर में सबसे ज्यादा जरूरी है। यदि सभी व्यक्ति आपस में बंधुत्व का भाव रखें तो संपूर्ण विश्व इस भावना से सराबोर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दादीजी के आदर्शो पर चलते हुए विश्व बंधुता की भावना को प्रगाढ़ करना चाहिए।
इस अवसर पर केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने भी उद्बोधन दिया। इस दौरान समाजसेवी श्री राजेंद्र पोरवाल, डिप्टी रेंजर श्री जी.एस. परमार, ब्रह्माकुमारी गीता दीदी, आरती दीदी, सोनू दीदी, खुशबू दीदी तथा भाई-बहन उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर तथा एसपी द्वारा परिसर में पौधारोपण भी किया गया। प्रारंभ में दादी प्रकाशमणिजी के चित्र पर उपस्थितजनों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए।