जयंत सेन धाम रात में रोशनी से जगमग है। रात में तीर्थ की छटा निराली हो जाती है। पूरे तीर्थ परिसर में लगी आकर्षक विद्युत सज्जा सबका मन मोह लेती है। राष्ट्र संत जैनाचार्य श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वर जी के मंगल प्रवेश के बाद से अनुयायियों का तांता लगा हुआ है।

राष्ट्र संतश्री की निश्रा में शुरू हुई तपस्या

राष्ट्रसंत जयंतसेन सूरीश्वरजी की निश्रा में आराधकों ने जप-तप का क्रम शुरू कर दिया है। आराधक प्रतिदिन तपस्या के प्रत्याख्यान ले रहे हैं। मासक्षमण की तपस्या 24 जुलाई से शुरू होने वाली है, जबकि 21 उपवास की तपस्या 2 अगस्त, 16 उपवास की 7 अगस्त और 11 व 8 उपवास की तपस्या 12 अगस्त से प्रारंभ होगी। तपस्वियों का सामूहिक पारणा 23 अगस्त को होगा।

पदाधिकारियों का बहुमान

त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र लोढ़ा और अखिल भारतीय राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र भंडारी ने आचार्यश्री से आशीर्वाद लिया। चातुर्मास आयोजक व विधायक चेतन्य काश्यप परिवार के सदस्य, रतलाम श्रीसंघ की ओर से राजेंद्र सुराना, अभय बरबेटा, मुकेश ओरा, राजकमल जैन आदि ने उनका बहुमान किया।

By parshv