कनेरी पुलिस काॅलोनी के बाशिंदों ने पानी की समस्या बताई तो एडीजी पवन जैन ने एसपी से कहा कि दिवाली मिलन समारोह आयोजित करो, उसमें कमिश्नर-महापौर को बुलाओ और प्रस्ताव दे दो। काम कराने के लिए समस्या बतानी पड़ती है।

एडीजी पवन जैन जिले के दो दिनी दौरे पर शनिवार को आए थे। रविवार दोपहर 1 बजे वे कनेरी स्थित पुलिस काॅलोनी का निरीक्षण करने गए। रहवासियों ने बताया गर्मी में पानी की समस्या रहती है। पुलिस हाउसिंग के प्रोजेक्ट इंजीनियर एनके उपाध्याय ने बताया नगर निगम को चार बार लिख चुके हैं लेकिन वहां से एस्टीमेट बनाकर नहीं दे रहे हैं। त्रिवेणी तक नपा की पाइप लाइन है। एस्टीमेट दे दे तो आगे पुलिस कॉलोनी को पानी मिल सकता है। इस पर एडीजी ने एसपी से कहा काॅलोनी में दिवाली मिलन समारोह आयोजित कीजिए। उसमें कमिश्नर-महापौर को बुलाइए और पाइप लाइन डालने का प्रस्ताव दे दीजिए। ऑ काम करवाने के लिए बुलाकर समस्या बताना चाहिए। इस पर एसपी ने शर्मा ने कहा जल्दी ही आयोजन किया जाएगा।

एडीजी को कर्मचारियों ने बताया बंजली पुलिस कॉलोनी के लिए जो ठेकेदार सीमेंट की ईंट बनाकर बाहर बेचना शुरू कर दिया है। इस पर एडीजी ने उसे तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

दोनों काॅलोनी एक नजर में

एसएएफ कॉलोनी बंजली -18 एनजीओ क्वार्टर, 96 कांस्टेबल क्वार्टर

पुलिस कॉलोनी कनेरी – 18 एनजीओ क्वार्टर, 96 कांस्टेबल क्वार्टर

पुलिस लाइन का नामकरण शहीद के नाम करें

एडीजी ने निर्देश दिए कि बंजली पुलिस लाइन का नामकरण क्षेत्र के किसी शहीद पुलिसकर्मी या फिर यहां रहे किसी ऐसे पुलिस अधिकारी के नाम पर जिसने बेहतर काम किया हो।

एडीजी बोले- लेट-बाथ में एग्जास्ट फेन, यह अच्छी बात है

बंजली स्थित एसएएफ काॅलोनी का निरीक्षण करने के दौरान एडीजी ने कहा कि लेट-बाथ में एग्जास्ट फेन लगाए हैं ये अच्छी बात है। निर्माण गुणवत्तापूर्ण किया गया है। यहां भी गर्मी में पानी की समस्या आ सकती है इसलिए पाइप लाइन डलवाने का प्रयास करें।

By parshv