दुकानदार को पिस्टल से धमकाया, पूर्व पार्षद सहित तीन को जेल भेजा

0

रतलाम। राम मंदिर के पास स्थित एक दुकान खाली करवाने के लिए पूर्व पार्षद और अंबर ग्रुप के साथियों ने व्यवसायी को पिस्टल से धमकाया। आईए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से दो को रिमांड पर सौंपने के आदेश हुए। पूर्व पार्षद सहित तीन आरोपियों को 20 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।

आईए थाने के एएसआई के.एस. राठौर ने बताया रेडीमेड दुकान संचालक किशोर पिता मनोहर सिंह (25) निवासी शक्ति नगर की राम मंदिर स्थित दुकान पर अंबर ग्रुप के गौरव जाट, श्रीनिवास तथा पूर्व पार्षद राजीव रावत गुरुवार रात गए और पिस्टल दिखाकर 15 मिनट में दुकान खाली करने की धमकी दी। गाली-गलौज कर धमकाने के बाद तीनों चले गए। करीब 20 मिनट बाद राहुल सिंगला और गोलू बुदरुस आए और कहा अब तक दुकान खाली नहीं की।

पहलवान की बात नहीं मानी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। एएसआई राठौर ने बताया किशोर की रिपोर्ट पर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायिक दंडाधिकारी एम.एस. सोलंकी ने आरोपी गौरव और श्रीनिवास को 15 नवंबर तक रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए जबकि आरोपी राजीव, राहुल तथा गोलू को 20 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।

पारिवारिक विवाद है

जानकारी के अनुसार जवाहर व्यायामशाला के संस्थापक नारायण जाट के निधन के बाद नारायण जाट और उनके भाई दौलत जाट के बेटों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। राममंदिर के पास की दुकानों पर कब्जे को लेकर 28 सितंबर को सैलाना बस स्टैंड चौराहे पर नारायण के बेटे गौरव और दौलत के बेटे अंबर जाट के बीच हाथापाई हुई थी। घटना के दिन अंबर के ऑफिस में भी तोड़फोड़ हुई। हालांकि विवाद को लेकर दोनों पक्ष थाने तक पहुंचे परंतु किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई।