दो घर से 14 लाख 20 हजार के जेवरात व नकदी चोरी

0

शनिवार रात वार्ड 14 के 5 सूने मकानों में चोरी हुई थी। इनमें से 3 मकानों से चोरों को कुछ नहीं मिला। एक मकान से चोर सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी 13 लाख 70 हजार रुपए का सामान चुराकर ले गए। दूसरे मकान से 5 चांदी की वर्क वाली साड़ियां (कीमत 50 हजार) चुरा ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शनिवार रात चोरी के बाद वार्डवासियों ने हंगामा किया था। एसपी को बुलाने की जिद पर अड़ गए। ऐसे में टीआई राजेंद्र पंवार ने इसकी सूचना सीएसपी डी.आर. माले को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा। टीआई को रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए। सेठों की गली निवासी राजेंद्र मुंदड़ा परिवार के साथ चारभुजानाथ दर्शन के लिए गए थे। लौटने पर सोमवार को चोरी की रिपोर्ट थाने पर लिखाई। इसमें बताया आलमारी में 400 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी और 3 लाख रुपए नकद चोर ले गए। इधर ज्ञानचंद दुग्गड़ ने अपने घर से चांदी की वर्क वाली 5 साड़ियां चोरी होना बताई। जिनकी कीमत करीब 50 हजार रुपए है।

एफएसएल अधिकारी ने की जांच- सोमवार सुबह एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल, डॉग स्क्वाॅड टीम और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट अमित मीणा मौके पर पहुंचे। मौका-मुआयना कर मौके पर रखे सामान से चोरों के फिंगर प्रिंट लिए। इधर डॉग स्क्वॉड की जांच में पता चला कि चोर चोरी करने के बाद मगरा स्थित पानी की टंकी के रास्ते से भागे थे। सभी सबूतों को जांच के लिए भेजा है। इसके अलावा पुलिस नागदा व महिदपुर रोड सहित अन्य स्थानों पर चोरों को तलाशने के लिए दबिश दे रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मामले में पूछताछ कर रही है।