धोलावाड़ में अब तक बढ़ा तीन मीटर से ज्यादा पानी

0

रतलाम। शहर की पेयजल व्यवस्था का मुख्य आधार धोलावाड़ बांध में अब लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। शहर और आसपास के क्षेत्र में पिछले दिनों के बाद गुरुवार तथा शुक्रवार को हुई बारिश से यहां लगातार पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है। अब तक की बारिश में धोलावाड़ में तीन मीटर तक जलस्तर बढ़ चुका है। यह अच्छा संकेत माना जा रहा है।

लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ रहा
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एचके मालवीय ने बताया बरसात का पानी धोलावाड़ में पहुंचने से पहले तक इसका जलस्तर 384.40 मीटर पहुंच चुका था। इसके बाद हुई लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ रहा है। अब तक इस मौसम में इसका पानी तीन मीटर बढ़कर 387.40 मीटर पहुंच गया है। शुक्रवार की शाम को हुई बारिश के बाद इसमें रात से फिर से पानी की आवक शुरू हो गई है। रातभर में कितना पानी धोलावाड़ में पहुंचेगा इसकी जानकारी शनिवार की सुबह मिल पाएगी।

ये है कैचमेंट एरिया
धोलावाड़ में पानी की आवक का प्रमुख क्षेत्र जामड़, पाटली, नेपाल, ईसरथुनी, जुलवानिया, शहर के वीरियाखेड़ी और इसके आसपास का क्षेत्र है। इसमें लगातार बारिश होती है तो यहां का पानी बहकर सीधे धोलावाड़ में ही पहुंचता है। इसके अलावा सागोद गांव, सांवलिया रुंडी सहित आसपास के गांवों से भी बारिश का पानी धोलावाड़ में पहुंचता है।