धोलावड़ डेम में कैनाल नहीं खोदी तो अप्रैल में आएगी पानी की किल्लत

0

धोलावड़ डेम का जलस्तर मार्च तक ही नए इंटकवेल का साथ दे पाएगा। इसके बाद पानी को इंटकवेल तक लाने के लिए कैनाल खोदना पड़ेगी। जनवरी खत्म होने के साथ ही डेम का जलस्तर तेजी से घट रहा है। निगम अब तक मेंटेनेंस शुरू नहीं कर पाया है। पुराने फिल्टर प्लांट की तीन में से दो मोटर और नए फिल्टर प्लांट की तीन में से दो मोटर खराब है। एक मोटर से पानी सप्लाई हो रहा है। यह भी खराब हुई तो पेयजल व्यवस्था ठप हो जाएगी। डेम में वर्तमान में 390.70 मीटर पानी है। इस स्थिति में मार्च तक सिर्फ चार मीटर पानी ही सप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद पानी जैसे-जैसे इंटकवेल से दूर होगा। पेयजल संकट गहराता जाएगा। अप्रैल में ज्यादा िदक्कत बढ़ जाएगी।

शुरू ही नहीं किया मेंटेनेंस

निरीक्षण के बाद मेंटेनेंस के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक शुरू नहीं किया। जलस्तर घट रहा है, मार्च में ही दिक्कत आ जाएगी। पिछली बार की तरह कैनाल खोदना पड़ सकती है। निगम अधिकारी ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। प्रेम उपाध्याय, प्रभारी-जलप्रदाय समिति नगर निगम

चार एयर वाल्व बदले हैं

चार एयर वाल्व बदल दिए गए हैं, बाकी छोटे-मोटे काम भी चल रहे हैं। नई मोटर, ट्रांसफार्मर बदलवाने सहित मेंटेनेंस के कुछ काम जल्द हो जाएंगे। गर्मी में दिक्कत न हो, इसके लिए अभी से रखरखाव शुरू कर दिया है। एमके जैन, कार्यपालन यंत्री-जलप्रदाय विभाग