नए तहसीलदार कोर्ट का शुभारंभ

0

नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में रूम नंबर 108 में नया तहसीलदार कोर्ट पूर्वी एवं पश्चिम भाग का शुभारंभ किया गया। एक अप्रैल को नवीन राजस्व वर्ष के शुभारंभ होने पर कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड द्वारा उक्त दोनों कोर्ट का शुभारंभ किया गया। पहले उक्त दोनों न्यायालय नवीन कलेक्ट्रेट भवन के रूम नंबर 107 में तहसीलदार न्यायालय के साथ ही लगते थे, तीनों न्यायालय एक साथ लगने से न्यायालय में अत्याधिक भीड़ होती थी जिसका निरीक्षण कलेक्टर द्वारा किया गया था।

उक्त भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री डाड द्वारा दोनों न्यायालय को अलग-अलग निर्मित किया गया जिससे न्यायालय की प्रक्रिया सुचारू रूप से एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए की जा सके। कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अनुभाग अधिकारी राजस्व रतलाम शहर श्री अभिषेक गहलोत, अनुभाग अधिकारी श्री एम.एल. आर्य, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन, तहसीलदार अनीता चिकोटिया, नायब तहसीलदार श्री नवीन गर्ग सहित समस्त तहसील स्टाफ उपस्थित था।