नन्हे तैराकों का विधायक चेतन्य काश्यप ने किया सम्मान

0

उज्जैन में आयोजित संभाग स्तरीय तैराकी स्पर्धा में रतलाम का नाम गौरवांवित करने वाले नन्हे तैराकों का विधायक चेतन्य काश्यप ने सम्मान किया। संभाग में जीत दर्ज करने के बाद उक्त खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए हुआ है, जो कि आगामी दिनों में इंदौर में होना है। इसे लेकर विधायक श्री काश्यप ने उक्त स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन के लिए नन्हे तैराकों को शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

उज्जैन में आयोजित तैराकी स्पर्धा में 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसमें अलग-अलग आयु वर्ग के इवेंट में शहर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर छह स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाल दिए। उक्त पदक जीतकर रतलाम का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों में अब्दुल कादिर, काजल पड़ियार, देवांश दुबे, इशान अहिरवार, नमन सोलंकी और वरेण्यम व्यास शामिल है। विधायक श्री काश्यप द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान किए जाने के दौरान क्रीड़ा भारती सचिव अनुज शर्मा, राजा राठौड़, महेंद्र शुक्ला, हुसैन इंदौरी, अजय दुबे, हरदेश व्यास आदि उपस्थित रहे।