रतलाम। शहर के लोगों को नल के पानी के हर महीने 110 रुपए की जगह 150 रुपए चुकाने होंगे। मंगलवार को हुई एमआईसी (मेयर इन काउंसिल) की बैठक में इन पर मुहर लग गई। संभवत: अप्रैल से बढ़ी हुई दरों की वसूली होगी।

अमृत योजना को लेकर भोपाल में हुई बैठक में आयुक्त नगरीय प्रशासन ने जलकर 200 रुपए प्रतिमाह किए जाने के निर्देश दिए थे। निगम ने 180 रुपए जल कर वसूले जाने का मन बनाया था लेकिन महापौर डॉ. सुनीता यार्दे की अध्यक्षता में हुई एमआईसी की बैठक में 150 रुपए पर सहमति बनी।

जितना खर्च, उतनी वसूली नहीं, इसलिए बढ़ाना पड़ा

नगर निगम काे प्रति नल कनेक्शन खर्च 265 रुपए खर्च बैठता है, जबकि निगम 110 रुपए प्रतिमाह ही लेता है। सालाना बजट लगभग 9 करोड़ रुपए के विपरीत वसूली 2 से 3 करोड़ रुपए ही होती है। कर्मचारियों के वेतन और साधन-संसाधनों के रखरखाव में बढ़ोतरी हो गई है। पुरानी पाइप लाइन की मरम्मत में खर्च भी निगम को वहन करना पड़ता है। करीब 3500 अवैध नल कनेक्शनों का भार भी इन पर ही पड़ता है।

35 हजार नल कनेक्शन

32000 वैध तथा 3500 अवैध नल कनेक्शन हैं। 1200 कनेक्शन एक साल में काटे।

8 लाख
गैलन एक दिन छोड़कर सप्लाई
7.50 लाख
गैलन एक दिन छोड़कर आवश्यकता
14 लाख
गैलन प्रतिदिन आवश्यकता

धोलावड़ डेम की स्थिति

395 मीटर क्षमता है इस पेयजल स्रोत की
387.20 मीटर वर्तमान जलस्तर
380 मीटर (पुराने इंटकवेल से) डेड स्टोरेज

राशनकार्ड का शुल्क 10 से बढ़ाकर 50 रुपए

नए व डुप्लीकेट एपीएल कार्ड अब नगर निगम बनाएगा। फिलहाल लोक सेवा गारंटी के माध्यम से बनाए जा रहे थे। आवेदन का प्रारूप पूर्व अनुसार ही रहेगा। शुल्क 10 रुपए की बजाए 50 रुपए लिया जाएगा।
सीवरेज लाइन का काम पूरा होने के बाद नगर निगम सीवरेज उपभोक्ता प्रभार भी वसूलेगा। यह कितना होगा बाद में तय होगा।

… इधर धोलावड़ डेम के जल स्तर ने दिखाई भविष्य के संकट की तस्वीर
धोलावड़ डेम का जल स्तर तेजी से घट रहा है। पानी का स्तर 2009 में बनाए गए इंटकवेल से पहले ही काफी नीचे आ चुका है। कुछ ही दिनों में जैकवेल (लाल घेरे में) से भी नीचे चला जाएगा। इसके बाद निगम की गलती का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ेगा। निगम को जैकवेल को थोड़ा आगे बनाना था लेकिन ध्यान नहीं दिया। धोलावड़ डेम प्रभारी एमएल चौहान का दावा है गर्मी में पानी की किल्लत नहीं होगी।

5 साल बाद बढ़ाया जलकर

साल बढ़ोतरी
2006 75 से 90 रुपए
2011 90 से 110 रुपए
2016 110 से 150 रुपए
(राशि प्रतिमाह की)

By parshv