नामली। पुलिस ने रविवार को अवैध रूप से संग्रहीत कर रखा गया 2025 लीटर डीजल जब्त किया। मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। जब्त डीजल की कीमत 1 लाख 8 हजार रुपए है।

नामली थाना प्रभारी आरसी दांगी ने बताया कि रतलाम एसपी को कई दिनों से इंडियन ऑइल डिपो बांगरोद से डीजल-पेट्रोल परिवहन कर जाने वाले टैंकर ड्राइवरो द्वारा रास्ते में डीजल-पेट्रोल बेचने शिकायत मिल रही थी। इस पर एसपी डॉ. आशीष ने थाना प्रभारी व बांगरोद चौकी प्रभारी एलके द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल बेचने के मामले की पड़ताल की।

मुखबिर की सूचना पर रविवार को प्रकाश पिता ईश्वरलाल पांचाल निवासी मलवासा के मकान पर दबिश दी गई। मौके से बड़ी मात्रा में 6 ड्रम और प्लास्टिक की कैनों में अवैध रूप से संग्रहीत कर रखा गया डीजल जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी ईश्वरलाल पांचाल को भी गिरफ्तार किया। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक शिवलाल, आरक्षक हरिओम, राजेंद्र हंस आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

 

By parshv