रतलाम।शहर के लक्कड़पीठा रोड के पास सिलावटों का वास के रहवासियों ने बुधवार को मांगों को लेकर क्षेत्रीय पाष्ाüद सुशील सिलावट का घेराव किया। रहवासियों का कहना था कि नलकूप की मोटर एक पखवाडे से खराब है, जिस कारण पेयजल को लेकर समस्या आ रही है।

इसके अलावा रहवासी सफाई व्यवस्था पर भी नाराज थे। वहीं पाष्ाüद का कहना है कि वे इस संबंध में नगर निगम को सूचना दे चुके हैं व मोटर ठीक करने कर्मचारी नंबर आने पर आएंगे। पार्षद के इस जवाब से नाराज होकर रहवासियों ने घेराव किया।

सुबह करीब 10 बजे पार्षदसिलावट वार्ड का भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनसे बातचीत की। लोगों का कहना था कि कई बार कहने के बाद भी नलकूप की मोटर को ठीक नहीं कराया जा रहा है। इस पर पाष्ाüद ने कहा कि वे निगम को लिखित में शिकायत कर चुके हैं। उनके पास कर्मचारियों की कमी है।

जब नंबर आएगा तब मोटर सुधर जाएगी। जवाब से लोग नाराज हो गए व नारेबाजी करने लगे। नारे सुन मोहल्ले के और लोग आ गए व पार्षदका घेराव कर सफाई से लेकर अन्य मांग पर नाराजगी जताई। रहवासियों का कहना था कि वार्ड में न तो नालियां साफ हो रही हैं न टंकी रखने की मांग पर ध्यान दिया जा रहा है।

जवाब नहीं दे पाए अधिकारी

पार्षद के घेराव की सूचना पर पुलिस के अलावा निगम के सिटी इंजीनियर एसएस राजावत, स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्रसिंह पंवार, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, स्वास्थ्य समिति प्रभारी भगतसिंह भदोरिया, सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक एपीसिंह व जल विभाग के जोन प्रभारी नीरज यादव मौके पर पहुंचे। लोगों की समस्या सुनने के बाद यादव ने कहा कि टंकी शीघ्र रखी जाएगी।

इसी बीच रहवासियों ने आरोप लगाया कि वार्ड की सफाई के लिए कागज में 17 सफाई कर्मचारी दर्शाए जा रहे हैं, जबकि हकीकत में 10-12 ही काम पर आ रहे हैं। इस पर स्वस्थ्य विभाग के अधिकारी जवाब नहीं दे पाए। निगम अध्यक्ष पोरवाल ने भरोसा दिलाया कि समस्याओं का समाधान किया जाएगा, तब मामला शांत हुआ।

काम में कर रहे लापरवाही

जब वोट लिया तब यह मजबूरी नहीं बताई थी कि कर्मचारी कम रहेंगे या और कुछ होगा तो समस्या के समाधान के लिए इंतजार करना पडेगा। समस्या आज है तो उपाय भी आज ही चाहिए। पार्षद को पता है कि सफाई कर्मचारी कम आ रहे हैं, लेकिन वे इसमें चुप रहकर सहमति दे रहे हैं। – विकास कुमार, रहवासी

मैं रहवासियों के साथ हूं

रहवासियों की जो मांग है, उसको मेरा समर्थन है। उनकी मांग जायज है। निगम में अधिकारियों को समस्या बताने पर वे मजबूरी बताते हैं। कभी सामान नहीं रहता तो कभी कर्मचारी कम रहते हैं। वार्ड में कर्मचारी 10 या 11 आ रहे हैं यह सही है। -सुशील सिलावट, पार्षद

लक्कड़पीठा क्षेत्रमोटर ठीक कराएंगे

रहवासियों की मांग जायज हैं। निगम समाधन की दिशा में बढ़ रहा है। जो तुरंत हो सकता है वह किया जा रहा है। कुछ काम में समय लगेगा। नलकूप की खराब मोटर को ठीक कराया जा रहा है। -सोमनाथ झारिया, आयुक्त, नगर निगम

By parshv