तीन साल में पौने तीन लाख नकली नोट मिले
एएसपी ने बताया ट्रांजेक्शन के दौरान बैंकों में नकली नोट आ जाते हैं। बैंक इन नकली नोटों को स्टेशन रोड थाने में जमा करवाती हैं। 2013 से अब तक जिले की बैंकों में दो लाख 65 हजार रुपए कीमत के नकली नोट बैंकों में आए हैं।
परवीन की संपत्ति की जांच करेगी पुलिस
एएसपी ने बताया परवीन को उसके पति ने छोड़ दिया है। परवीन और उसका बेटा अफरोज घर में ही छोटी सी किराना दुकान चलाते हैं। दुकान के अलावा आय का अन्य साधन नहीं है। परवीन ने हाल ही में नया मकान बनाया है। उसकी संपत्ति की जांच की जाएगी।
सिद्दीक अजमेरी डेढ़ साल से चला रहा था नकली नोट
एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया आरोपी सिद्दीक अजमेरी ड्रग्स पेडलर है। वह मंदसौर, नीमच और राजस्थान के तस्करों की अफीम और हेरोइन मुंबई ले जाता है। अक्टूबर-2014 में सिद्दीक की अजमेर में मुलाकात सुबान शेख पिता अब्दुल रकीब शेख निवासी मुर्शीदाबाद और हिमेल शेख निवासी पश्चिम बंगाल से हुई थी। पहली बार दोनों ने 17 हजार रुपए के नकली नोट दिए। दूसरी बार दो लाख रुपए लाया। मुंबई के ड्रग्स डीलर रहमान से भी वह नकली नोट लाता है। एएसपी ने बताया मंदसौर पुलिस ने सुबान शेख, सिद्दीक, उमरखान अजमेरी और मुबारिक पटेल को गिरफ्तार कर 96 हजार रुपए के नकली नोट जब्त किए थे। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी जमानत पर रिहा हो गए हैं।
7 हजार रुपए लाई थी परवीन-परवीन ने पुलिस को बताया सिद्दीक से सात हजार रुपए कीमत के नकली नोट लाई थी। आबिदा के साथ मिलकर बाजार में ये पांच हजार रुपए के नकली नोट चला चुकी है।
आगे क्याआरोपी सिद्दीक अजमेरी को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी कि परवीन और आबिदा के अलावा रतलाम में और किसे नकली नोट सप्लाई किए हैं। अजमेर और मुंबई से सिद्दीक के अलावा और कौन नकली नोट लाता है। सिद्दीक से आरोपी सुबान शेख, हिमेल शेख और रहमान के बारे में पूछताछ की जाएगी।
पाकिस्तान व बांग्लादेश से जुड़े हो सकते तार
एसपी ने बताया नकली नोट प्रिंटिंग प्रेस में छपे हैं। यह रतलाम और मंदसौर में गिरफ्तार आरोपियों के बस का काम नहीं है। नकली नोट गिरोह के तार बांग्लादेश और पाकिस्तान तक जुड़े होने की पूरी संभावना है।
टीम को दिया दस हजार रुपए का इनाम
एसपी शर्मा ने बताया नकली नोट चलाने वाले गिरोह का खुलासा करने पर माणकचौक टीआई विपिन बाथम, सब इंस्पेक्टर मोतीराम चौधरी, एएसआई शरीफ खान, विनोद कटारा, महिला आरक्षक कमरुन्निसा, सरोज, पूजा वर्मा आरक्षक अभिषेक तथा करण की टीम को दस हजार रुपए इनाम दिया है।