व्यक्ति को पहले परिवार को खुश रखना चाहिए। उसके बाद समाजसेवा करना चाहिए। तो समाजसेवा में भी संतुष्टि मिलेगी। महिलाओं को बच्चों को संस्कार देना चाहिए। यदि बच्चे सांसारिक होंगे तो वे हर क्षेत्र में आगे रहेंगे।

यह बात इनरव्हील क्लब रतलाम एक्टिव के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि उषा फनांर्डिस ने कही। अतिथि पुष्पा सेठिया ने कहा जीवन वीणा के तारों की तरह होता है। जीवन के इस वीणा रूपी तार को इस तरह बजाना चाहिए कि मधुर संगीत निकले। क्लब प्रार्थना पलक कोठारी, धनिशा सुराना ने प्रस्तुत की। निवृत्तमान अध्यक्ष दीपिका पीपाड़ा ने मनोनीत अध्यक्ष सुरभि पोरवाल को कालर पहनाकर तथा निवृत्तमान सचिव वंदना धाकड़ ने मनोनीत सचिव श्वेता जायसवाल को पिन लगाकर कार्यभार सौंपा। उपाध्यक्ष सारिका नाहर, सहसचिव सोनाली जैन, कोषाध्यक्ष श्वेता राठौर, आईएसओ नेहा अग्रवाल, रश्मि बर्डिया, अनीता निगम, दर्शना पोरवाल, प्रवीणा सेठिया, प्रीति दलाल, योगिशा बरमेचा, पदमा निगम, नीशू कोठारी को प्रभा पोखरना ने शपथ दिलाई। क्लब की पत्रिका हौसला का विमोचन अतिथियों ने किया। प्रतिभावान छात्र अयंक दुबे का सम्मान किया। संचालन प्रतिभा ललवानी व अनीता निगम ने किया। आभार श्वेता जायसवाल ने माना।

By parshv