रतलाम।शहर के चांदनी चौक की तस्वीर को बेहतर और मुकम्मल बनाने के मकसद से बुधवार शाम प्रशासन ने जनसंवाद रखा। क्षेत्र के रहवासी व व्यापारियों के बीच संवाद में सबसे बड़ी समस्या पार्किüग व सुविधाघर का मुद्दा गरमाया रहा। बुर्जुगों के साथ युवाओं ने अपनी राय रखी, तो पुलिस-प्रशासन ने सबकी बातों को ध्यान में रखकर स्थायी कार्य योजना बनाकर उसे अमल में लाने की बात कही।

कलेक्टर बी. चंद्रशेखर व पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा शहर के जनसंवाद में नहीं आ सके, तो कमान एडीएम व एएसपी ने संभाली। कार्यक्रम की शुरूआत में एडीएम कैलाश वानखेड़े ने शहर को सुंदर बनाने में जनता की पहल व सहभागिता को आवश्यक बताया। सभी के सहयोग से चांदनी चौक में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाएगा। जन संवाद में आई सभी शिकायतों व सुझावों का परीक्षण कर निर्णय लिया जाएगा। एएसपी प्रशांत चौबे ने व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिये सभी को अपने स्तर पर प्रयास करने की बात कही। उन्होनें ट्राफि क व्यवस्था के दुरूस्ती के लिये जीरों टॉलरेन्स झोन बनाने की बात कही।

जन संवाद में जनता के सुझाव

यात्री प्रतिक्षालय, पार्किंग, सुलभ शौचालय, मैजिक वाहनों के चालकों के लिये वर्दी व नेम प्लेट, आजाद चौक सर्कल केआस-पास हाईमास्ट, पुलिस वालों के लिये नियत स्थान, सराफा बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की नियमित चैकिंग किए जाने की आवश्यकता जताई। करीब 50 मिनिट तक चले संवाद के दौरान 16 लोगों ने अपनी बात रखी। इनमें से अधिकांश लोग पार्किüग व सुविधाघर की व्यवस्था की बात कहते नजर आए।

कार्यक्रम में शामिल एक सदस्य ने यातायात व्यवस्था के बिगड़ने के पीछे मुख्य कारण सड़क किनारे लोगों के अपने मकानों के माध्यम से किए गए अतिक्रमण को बताया। रतलाम की सड़के 60 से 65 फ ीट तक चौड़ी है। एक अन्य सदस्य ने कहा कि अतिक्रमण किया जाना यदि जुर्म हैं, तो ऎसे लोगों को जेल में भेज देना चाहिए, ताकि अन्य लोगों को सबक मिल सके और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को बनाए रखे जाने में आसानी हो।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में एडीएम व एएसपी के अतिरिक्त एसडीएम सुनील कुमार झा, सीएसपी पीएस राणावत, डीएसपी टै्रफिक जेके दीक्षित, तहसीलदार रश्मि श्रीवास्तव, अपर तहसीलदार अजय हिंगे, डीटीओ विवेक दाते सहित क्षेत्रीय थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

By parshv