पिछले इन्वेस्टर समिट के 47 प्रस्ताव फाइलों में और नई की तैयारी शुरू

0

ट्राइफेट के मुताबिक पिछले साल इंदौर में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में रतलाम के लिए 47 प्रस्ताव आए थे। इसमें प्रदेश और देश के उद्योगपतियों ने 6515 करोड़ रुपए के निवेश पर सहमति जताई थी।
एक साल में इन पर निवेश होना था लेकिन आज तक एक रुपए का भी निवेश नहीं हुआ। स्थिति यह है कि आज भी ये प्रस्ताव फाइलों में ही हैं। ऐसे में अब नई इन्वेस्टर मीट की तैयारी करना बेमानी है। क्योंकि जब उद्योग विभाग के अधिकारी पुराने प्रस्तावों को ही अब तक अमल में नहीं ला पाए तो ने प्रस्ताव पर कब ध्यान दे पाएंगे। वहीं विभाग के ऐसे ढुलमुल रवैये से जिले में भला कौन निवेश की इच्छा जताएगा।

इसलिए है रतलाम में निवेश की संभावना

 रेलवे का जंक्शन होना।

मैन पावर की उपलब्धता।

राजस्थान एवं गुजरात की सीमा से जुड़ा होने से इन राज्यों में ट्रेन के साथ बस से आसानी से पहुंचना।

जमीन की उपलब्धता।

आयुक्त बोले दिखवाता हूं कहां अटके हैं प्रस्ताव

उद्योग आयुक्त वी. एल. कांता राव ने बताया इन्वेस्टर मीट में जो प्रस्ताव आए थे। उनका का काम ट्राइफेट वाले देख रहे हैं। मैं पता करता हूं कि कहां प्रस्ताव अटक रहे हैं। जल्द इनको अमल लाने का प्रयास किया जाएगा।

5000 लोगों को मिल सकता है रोजगार

यदि निवेश के पुराने प्रस्तावों पर अमल किया जाए तो जिले में रोजगार बढ़ेगा और 5000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकता है। लेकिन इस पर ध्यान दे तो भला कौन।

शहर का इंडस्ट्रीज एरिया जहां निवेश की अपार संभावनाएं हैं।