रतलाम | बिलपांक थाने में पुलिस की पिटाई से आदिवासी युवक जितेंद्र निनामा की मौत के मामले में शुक्रवार को सांसद कांतिलाल भूरिया युवक के घर पहुंचे। भूरिया ने जितेंद्र के परिवार को सांत्वना दी, आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया साथ ही एसपी अविनाश शर्मा से निष्पक्ष जांच के साथ दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा।

सरवड़ पंचायत के पिपलीपाड़ा गांव में रहने वाले जितेंद्र पिता धूलजी निनामा (16) की गत शनिवार को मौत हो गई थी। उसके परिजन ने आरोप लगाया कि बिलपांक थाने में पुलिस हिरासत में मारपीट के कारण उसकी मौत हुई। इस मामले में एसपी ने बिलपांक थाना प्रभारी प्रदीप सोनी सहित 4 अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया था। शुक्रवार को सांसद भूरिया, जिलाध्यक्ष प्रभु राठौर व अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ पिपलीपाड़ा गांव पहुंचे। मृतक जितेंद्र के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से घटनाक्रम जाना और जरूरी मदद का भरोसा दिलाया। एक दिवसीय प्रवास पर रतलाम आए सांसद दोपहर में सागोद रोड स्थित जयंत सेन धाम पर आचार्य जयंत सेन सूरीश्वरजी का आशीर्वाद लेने भी पहुंचे।

उनके साथ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कार्य परिषद सदस्य एवं जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति सदस्य प्रमोद गुगालिया व कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रभु राठौड़ भी थे। इसके बाद सर्किट हाउस पर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

By parshv