जिला पुलिस लाइन में खाली पड़ी भूमि जल्द ही बगीचे के रूप में नजर आएगी। लाइन में उजाड़ पड़ी जमीन पर इस बार पर्यावरण दिवस पर बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए शुक्रवार दोपहर में पुलिस अधीक्षक अमितसिंह के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा व डीएफओ क्षितिज कुमार ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

लाइन में रिक्त पड़े स्थान पर एक एेसा बगीचा तैयार करने की योजना है, जिससे यहां बच्चों के साथ बडे़ भी आ जा सके। बगीचे में हर तरफ हरियाली के लिए यहां करीब दो हजार पौधे लगाए जाएंगे, जिनकी देख-रेख पुलिस करेगी। यहां बनने वाले बगीचे को लेकर अधिकारियों ने एक प्लान भी तैयार किया है, जिसके तहत यहां होने वाला काम बेहतर व सुनियोजित तरीके से होगा, जिसका लाभ सभी को मिलेगा।