रतलाम – इमालवा | भाजपा के द्वारा पूर्व गृहमंत्री श्री हिम्मत कोठारी को पार्टी का टिकट न दिए जाने पर उनके समर्थको में काफी निराशा है | उनके समर्थक काफी गुस्से में है जिसका उदहारण उनके द्वारा निकली गयी विशाल विरोध रैली से साफ समझ में आता है | पिछले कई वर्षो से श्री कोठारी राजनीती एवं समाजसेवा से जुड़े हुए है इस कारण उनके समर्थक उनके टिकट को लेकर बिलकुल आश्वस्त थे परन्तु जैसे ही भाजपा के द्वारा जारी लिस्ट में रतलाम सीट पर चेतन्य कश्यप का नाम आया तो उनके समर्थको का धेर्य टूट गया और उन्होंने श्री कोठारी के घर के बाहर एकत्रित होगे पार्टी के बड़े नेताओ के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की तथा प्रदेश अध्यक्ष और चेतन्य कश्यप का पुतला भी जलाया |
इस सब के बावजूद भी श्री कोठारी ने अपने सभी समर्थको से साफ़ कहा की
[quote width=”auto” align=”none” border=”#666″ color=”orange” title=”पूर्व गृहमंत्री श्री हिम्मत कोठारी”]वे विरोध प्रदर्शन भले ही करें लेकिन असंसदीय भाषा का उपयोग बिलकुल न करें। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अपनी भावनाओं से अवगत कराए लेकिन नैतिकता की मर्यादा के भीतर रहकर।[/quote]
श्री कोठारी को टिकट नहीं दिए जाने के विरोध में शहर के तीन मण्डल अध्यक्षों समेत कई अन्य पदाधिकारियों व निगम पार्षदों ने अपने त्यागपत्र प्रदेश कार्यालय को फैक्स कर दिए है। उनकी मांग है कि पार्टी का टिकट हिम्मत कोठारी को ही मिलना चाहिए।