रतलाम। नयागांव क्षेत्र में रहने वाले लोगों को नगर निगम की तरफ से कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है। पेयजल पाइप लाइन डालने के बाद लोगों से पेयजल डायरी बनवाते हुए राशि भी जमा करवा ली, लेकिन अब तक पानी नहीं मिल पाया है।
इसकी शिकायत उन्होंने जनसुनवाई में की तो शुक्रवार को जलप्रदाय विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री एसएस राजावत और उपयंत्री पहुंचे तो लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। रहवासियों ने उन्हें बताया कि कॉलोनी के लोगों ने विकास राशि जमा करवा दी है लेकिन विकास नाम की कोई चीज इसमें नहीं है। न पानी मिल रहा है, न सफाई हो रही है और न अन्य सुविधाएं। पाइप लाइन डाल दी गई है तो इसे जोड़ा नहीं गया है। रहवासियों के आक्रोश के चलते प्रभारी जलप्रदाय कार्यपालन यंत्री लोगों की ज्यादा बात सुने बिना ही निराकरण करने की बात कहकर चलते बने। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस कॉलोनी में बने बगीचे की फेंसिंग को लेकर भी कुछ सवाल इन लोगों ने उठाए थे।
नकली डायरी का मामला
रहवासियों ने अधिकारियों के सामने कॉलोनी में नकली जलकर डायरी होने की बात भी कही। इस दौरान कुछ डायरियां भी दिखाई गई। हालांकि अधिकारियों ने रहवासियों की बात को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि जांच करवाएंगे। गौरतलब है कि जलकर डायरी को लेकर काफी समय से मामला चल रहा है$ लेकिन निगम का जल प्रदाय विभाग अब तक जांच नहीं कर पाया है।
हारे हुए कर रहे विरोध
विरोध करने वाले वे ही लोग हैं जो चुनाव में हार गए थे। हार बर्दाश्त नहीं हो रही है इसलिए ये समय-समय पर विरोध करने उतर जाते हैं।
– सीमा टांक, स्थानीय पार्षद