नगर के प्रतिभावान कलाकारों को एक मंच पर लाकर उनकी प्रतिभा से नागरिकों को अवगत कराना बड़ी बात है। प्रतिभाएं सम्मान की हकदार हैं। उचित मंच मिल जाए तो वे अच्छा प्रदर्शन कर नाम कमा सकती हैं।
यह बात सीएसपी विवेकसिंह चौहान ने कही। वे लोकेंद्र टॉकीज रोड स्थित गोल्डन नेस्ट सोसायटी में आर्टिस्ट ऑफ रतलाम द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के समापन समारोह में बोल रहे थे। सीएसपी चौहान व नीतूसिंह चौहान का स्वागत आयोजक जसमीत कौर सग्गू, विनी अग्रवाल, यशा शर्मा, माशु शर्मा, लोकेंद्र शर्मा आदि ने किया। प्रदर्शनी में शामिल कलाकारों सिद्धि जैन, बलजीत अग्निहोत्री, प्रेरणा व्यास, निधि, रेखा धनोतिया, टीना त्रिलोकचंदानी आदि को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। संचालन राकेश पोरवाल ने किया। आभार जसमीत कौर ने माना।