प्रदेश स्‍तरीय किसान महासम्‍मेलन का तहसील स्‍तरीय आयोजन मंडी प्रांगण पिपलौदा में किया गया

0

प्रदेश स्‍तरीय किसान महासम्‍मेलन में मुख्‍यमंत्री व प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम का तहसील स्‍तरीय आयोजन मंडी प्रांगण पिपलौदा में किया गया। कार्यक्रम में विधायक डॉ. राजेन्‍द्र पांडे की उपस्थिति में कृषि, उद्यानिकी तथा जिला सहकारी बैंक की विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरण किए गए।

कृषि विभाग की पाइप लाइन व पंपसेट योजना के तहत 64 हजार 90 रूपए के अनुदान व स्‍वाईल हेल्‍थ कार्ड का वितरण किया गया। जिला सहकारी बैंक के दुधारू पशुपालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत कुल 51 किसानों के 14 लाख 40 हजार रूपए के ऋण स्‍वीकृत किए गए हैं, इनमें से 11 किसानों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग के ड्रिप सिंचाई योजना के तहत 11 किसानों को प्रमाणपत्र बांटे गए।

तहसील स्‍तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सुखेड़ा मंडल अध्‍यक्ष श्री बद्रीलाल शर्मा, पिपलौदा मंडल अध्‍यक्ष श्री राजेन्‍द्रसिंह गुडरखेड़ा, जनपद अध्‍यक्ष प्रतिनिधि श्री सुरेश धाकड़ व केश शिल्‍पी बोर्ड के पूर्व संचालक श्री अतुल गौड़ ने भारत सरकार तथा मध्‍यप्रदेश सरकार की कृषि योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में जनपद प्रतिनिधि श्री अशोक निनामा, भाजपा मंडल महामंत्री श्री अशोक गुजराती, नगर मंडल अध्‍यक्ष श्री मुकेश मोगरा, श्री भंवर धनगर, श्री देवेन्‍द्र शर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्‍यक्ष श्री लाखनसिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में जनपद पंचायत मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी अल्फिया खान, विकास अधिकारी अंकिता अलावा, नायब तहसीलदार श्री बी.एल.डाबी सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन संजय भट्ट ने किया तथा आभार तहसीलदार किरण बरवड़े ने माना।