रतलाम/प्रीतमनगर। प्रीतमनगर-रूनिजा रेल मार्ग पर गुरुवार सुबह 10 बजे ग्राम भीलखेड़ी में रेलवे ट्रैक के पास नाली निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए।

भीलखेड़ी में रेलवे ने क्रॉसिंग बंद करने के लिए अंडरपास बनाया है। ट्रैक के नीचे बॉक्स रखे जाने के बाद जल निकासी के लिए नाली बनाई जा रही थी कि यह हादसा हो गया। अंडरपास का स्थान समतल होने पर पानी निकालने के लिए गहरी खुदाई की जाकर स्लैब डाले जा रहे थे, तभी अचानक मिट्टी धंस गई।

प्रत्यक्षदर्शी मुकेश पाटीदार ने बताया कि मजदूरों को संभलने का मौका नहीं मिल सका। ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और बिलपांक थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के अनुसार हादसे में रूमाल पिता राधु (35) निवासी हीरा निनामापाड़ा जामली जिला झाबुआ की मौत हो गई।

इसी गांव के प्रकाश पिता मानसिंह (21) तथा डूंगरसिंह पिता नागूसिंह को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। दोपहर करीब 3 बजे मृतक के परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

अंडरपास का किया था विरोध

सेक्शन में अंडरपास निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जनवरी में डीआरएम के नाम एडीआरएम को ज्ञापन सौंप विरोध दर्ज कराया था। प्रीतमनगर के पूर्व सरपंच उच्छबलाल पाटीदार के मुताबिक रेलवे क्रॉसिंग नंबर 200 प्रीतमनगर व रूनिजा रेलवे स्टेशन के बीच स्थित है। यहां अंडरपास का स्थान समतल होने से बारिश के दिनों में जल निकासी में बाधा आएगी। फाटक भी पूरी तरह बंद हो जाएगा।

ट्रैक के आसपास प्रीतमनगर, भीलखेड़ी, मसवाड़िया, झरखेड़ी, उच्चवानिया, दंतोड़िया, सरवड़, बदनारा, बड़गांवा, रुनिजा, भाटपचलाना, सिनोद, गजनीखेड़ी आदि गांवों का संपर्क कट जाएगा। बड़े वाहनों की आवाजाही भी नहीं हो पाएगी।

By parshv