रतलाम। व्यापमं की ओर से आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2015 में शामिल एक उम्मीदवार फर्जी वोटर आईडी लेकर आया था। संदेहास्पद होने पर परीक्षा आब्र्जवर ने उसे परीक्षा के बाद जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में युवक को दोष्ाी मानते हुए धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान ने बताया कि जिला समन्वयक द्वारा नियुक्त आब्र्जवर रजनीश मेहरा ने लिखित में शिकायत दी थी कि स्वामी विवेकानंद शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम में 16 अगस्त को व्यापमं की ओर से आयोजित वनरक्षक की भर्ती परिक्षा में शामिल होने आए उम्मीदवार मथुरा निवासी संजीव कुमार पिता फकीर चंद भर्ती फार्म में चस्पा दोनों फोटा एवं वोटर आईडी से पर चस्पा फोटो का मिलान नहीं हो रहा है।
वोटर आईडी के मुख्य पृष्ठ पर क्रमांक एनएसआई 1202605 अंकित है। जबकि इसी के पीछे क्रमांक एनएसआई 0261237 है। पुलिस ने शिकायत के बाद जांच की व टेलीफोन पर परिजनों से भी बात की। इस दौरान उसके बड़े भाई ने बताया कि संजीव की वोटर आईडी तो गुमी हुई है। एफएसएल अधिकारी की टीम व साइबर एक्सपर्ट से जांच कराने के बाद प्राथमिक रूप से गड़बड़ी पाने पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
आठ हजार 79 सम्मिलित परीक्षा में
प्रशासन की कड़ी निगरानी में रविवार को व्यापमं की वन रक्षक भर्ती परीक्षा सम्पन्न हुई। शहर में 28 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा में 8079 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं कई अभ्यर्थीü आईकार्ड नहीं लाने के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। वहीं अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने 5 बस, 3 कार, मिनी बस सहित दोपहिया वाहन लगाए गए।
वन रक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 8909 में से 8079 अभ्यार्थी परीक्षा केंद्र तक पहुंचे। देखरेख के लिए 28 परीक्षा केन्द्रों पर 5 उड़नदस्ते सहित पुलिस गार्ड व प्रत्येक केन्द्र पर व्यापमं के दो पर्यवेक्षक तैनात रहे। प्रशासनिक अधिकारी विनय कुमार धोका, सुनील कुमार झा, नेहा भारती व जावरा और सैलाना एडीएम एस.के मिश्रा व आर के वर्मा के नेतृत्व में परीक्षा केन्द्रों पर मॉनिटरिंग रही। परीक्षा समन्वयक संजय वाते ने बताया कि व्यापमं परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।