प्रदेश सरकार ने ग्रामीण अंचल में फूड प्रोसेसिंग के लिए 2 करोड़ रुपए तक का ऋण बिना गारंटी देने की योजना बनाई है। ऋण लेकर स्वरोजगार के माध्यम से उद्यमी बनकर युवा अपने सपने साकार कर रहे हैं।
यह बात राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष व विधायक चेतन्य काश्यप ने आईटीआई में आयोजित मुख्यमंत्री स्वरोजगार कौशल सम्मेलन में कही। उन्होंने महापौर डॉ. सुनीता यार्दे के साथ यहां अननार्मड सिक्योरिटी गार्ड मॉड्यूल का शुभारंभ किया। महापौर डॉ. यार्दे ने कहा देश में करीब 35 करोड़ युवा हैं, जिसमें से 28 फीसदी 10 से 24 वर्ष के हैं। युवाओं में कौशल विकास एवं नेतृत्व की क्षमता का विकास के प्रयास किए जा रहे हैं।