पतंजलि नशामुक्ति समिति ने महात्मा गांधी एवं पंडित लालबहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में महाराजा सज्जन सिंह स्टैच्यू चौराहे पर सोमवार को मानव शृंखला बनाकर नशामुक्ति का संदेश दिया। आयोजन में मुख्य अतिथि डीआईजी धमेंद्र चौधरी, एसपी अमित सिंह, महापौर डॉ. सुनीता यार्दे थे। डीआईजी चौधरी ने कहा जो लोग नशे के आदी बन गए हैं वह दया के पात्र हैं और उनके साथ सख्ती नहीं, सहानुभूति से पेश आना चाहिए। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए चिंतन की आवश्यकता है।
आज के पवित्र दिवस पर हम सब को संकल्प लेना चाहिए। हमारे आस-पास जो भी नशा करता दिखे उसे नशा नहीं करने की समझाइश दी जाए। एसपी सिंह ने कहा आत्म नियंत्रण सभी समस्याओं का समाधान है। स्वच्छता, स्वस्थता और नशा मुक्ति के संस्कार आज की पीढ़ी के लिए अति आवश्यक है। महापौर डॉ. यार्दे ने कहा मानव शृंखला का मतलब हम सब नशे के खिलाफ हैं। एएसपी राजेश सहाय, सीएसपी विवेकसिंह चौहान, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, सांसद प्रतिनिधि निगम राजीव रावत, संजय छाजेड़ आदि मौजूद थे। संचालन हर्ष दशोत्तर ने किया। आभार समिति अध्यक्ष महेश शर्मा ने माना।