जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ वितरित करने के लिए जिले में तहसील स्तरीय किसान सम्मेलनों के आयोजन का सिलसिला जारी है। इस क्रम में 26 फरवरी को बाजना में किसान सम्मेलन आयोजित हुआ। योजना के तहत बाजना तहसील के 2185 किसानों को 5 करोड़ 44 लाख रुपये की कर्ज़ माफी का लाभ दिया गया है।

बाजना में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री हर्षविजय गेहलोत, जनपद अध्यक्ष सुश्री मानकुंवर, पूर्व विधायक श्री लाहलिंग देवदा, श्री चुन्नीलाल, श्री फिरोज पठान, श्री लक्ष्मीचंद जैन, श्री शेखर गहलोत, श्री वरसिंह मुनिया, श्री रामजी निनामा, श्री सव सिंह, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, एसडीएम श्री रणजीत कुमार, जनपद पंचायत बाजना की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उप संचालक कृषि श्री ज्ञान सिंह मोहनिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर विधायक श्री हर्षविजय गेहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने अपना वचन पूरा किया है। कर्ज के बोझ से दबे तंग हाल किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। यह ऐतिहासिक कर्ज माफी है जिसका क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। विधायक श्री गेहलोत ने क्षेत्र की जनता से कहा कि किसी भी समस्या अथवा शिकायत के संबंध में वे कभी भी सीधे अपने विधायक से बात कर सकते हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से भी कहा कि आदिवासी क्षेत्र में ग्रामीणजनों के कार्य पूर्ण पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ किए जाए।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रावधानों की जानकारी दी। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में राज्य सरकार द्वारा की गई राशि में बढ़ोतरी की जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल माह से पेंशन धारकों को 300 रुपये के स्थान पर 600 रुपये पेंशन का प्रावधान शासन द्वारा कर दिया गया है। वहीं मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि आंगनवाड़ी तथा स्कूलों में 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। अभिभावकगण अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं।