मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत जिले के बाजना में 27 जून को विशाल आयोजन होगा। इसमें 251 जोड़ें वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री श्री सचिन यादव भी इस अवसर पर शामिल होंगे। आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा बुधवार को बाजना पहुंचकर किया गया। उनके साथ सीईओ जिला पंचायत श्री सोमेश मिश्रा भी थे।
बाजना में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड में होगा, तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जनपद सीईओ तथा तहसीलदार से चर्चा करके आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम स्थल पर फायर बिग्रेड, मेडिकल टीम, एंबुलेंस, जनरेटर, अस्थाई टॉयलेट, पेयजल आदि के उचित इंतजामों के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कंट्रोल रूम की स्थापना, अधिकारियों कर्मचारियों के ड्यूटी आदेश जारी करने तथा समय सीमा में तैयारी पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।