बाजारवाद और अर्थवाद की संस्कृति के इस संक्रमण काल में मूल्यों के प्रति समर्पित एवं संवेदनशील एक युवा का सृजन भी बहुत बड़ी बात है। युवाम ने 40 साल में ऐसे हजारों युवा तैयार कर दिए हैं, जिस शिक्षण कला से बाजार लाखों-करोड़ों कमा रहा है, उसी कला पर अपनी जेब से पैसा खर्च कर राष्ट्र निर्माण की महती भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं।

यह बात युवाम संस्थापक पारस सकलेचा युवाम सभागृह में 40 साल का सफर-चुनौतियां और उपलब्धियां कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा चयनित की 6 अंकों की संख्या युवाम की उपलब्धि नहीं है, बल्कि चार अंकों की उन कार्यकर्ताओं की संख्या उपलब्धि है, जो देश के 12 राज्यों में 200 से अधिक शहर-गांव में नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। सत्र संचालक धर्मेंद्र मंडवारिया ने बताया 17 जून 1977 को मात्र 4 विद्यार्थियों के साथ शासकीय महाविद्यालय रतलाम में युवाम की पहली कक्षा प्रारंभ हुई थी। 23 सितंबर 1982 को इंदौर में पहली कक्षा क्रिश्चियन कॉलेज में लगाई गई थी। अगस्त 1987 में युवाम की पहली कक्षा मुंबई में छबीलदास हाईस्कूल दादर में लगाई गई। 1993 में जयपुर तथा सन 2008 तक नई दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना, जयपुर, कोटा, नासिक, नागपुर, वडोदरा, आगरा, रायपुर, गोवाहटी (आसाम), तमिलनाडु तथा पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा में कक्षाओं का आयोजन किया गया। अभी तक 200 से अधिक शहर-गांव में कक्षाओं का आयोजन किया गया। कई स्थानों पर नियमित कक्षाएं लग रही हैं। रतलाम तथा इंदौर में तथा ग्रामीण क्षेत्र सीतामऊ तथा मल्हारगढ़ की कक्षा की सफलताएं ऐतिहासिक हैं।

रतलाम में नियमित कक्षाएं सुबह 7 से 12 तथा शाम 4 से 8 बजे लगाई जाती है। पूरे वर्ष लगती है, रविवार का भी अवकाश नहीं रहता है। अन्य गांव या शहर के विद्यार्थियों के लिए 40 से 50 विद्यार्थियों के लिए आवास की नि:शुल्क व्यवस्था की जाती है। अनु.जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर तथा महिलाओं को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाती है। युवाम रतलाम द्वारा कोचिंग के अलावा योग प्राणायाम, प्राकृतिक चिकित्सा, पर्यावरण, नशामुक्ति, शाकाहार साहित्य, संगीत, अध्यात्म भजन गायन आदि कई विषयों पर नियमित कार्यक्रम होते हैं। वर्ष 2018 में युवाम भवन का निर्माण प्रस्तावित है, ताकि युवाम की गतिविधियों का और विस्तार किया जा सके।

40वें स्थापना की तैयारी पुरी, होंगे कई कार्यक्रम
युवाम का 40वां स्थापना समारोह 19 जून को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। संस्थापक पारस सकलेचा व संचालक धर्मेंद्र मंडवारिया ने बताया सुबह 8 बजे युवाम सभागृह रामबाग से प्रभातफेरी निकलेगी, जो सेठिया गार्डन र|ेश्वर रोड पर समाप्त होगी। 11 बजे सेठिया गार्डन पर युवा संकल्प दिवस व शपथ समारोह, 1 बजे वरिष्ठ नागरिक एवं युवा सेमिनार, दोपहर 3 बजे सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता, सायं 4 बजे सम्मान समारोह, पुरस्कार वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 7 बजे समारोह होगा।