जिला बाल कल्याण समिति की बैठक गत दिवस कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री के.एन. जोशी, श्री विरेंद्र कुलकर्णी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव तथा चाईल्ड लाइन एवं बाल ग्रहों से संबंधित व्यक्ति मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि जिला बाल कल्याण समिति को प्रथम त्रैमास में 66 प्रकरण प्राप्त हुए थे। इनमें से 65 प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बाल कल्याण समिति जिले के निराश्रित ग्रहों का आकस्मिक निरीक्षण नियमित अंतराल में करती रहे। कहीं भी कोई अप्रिय सूचना मिले तो तत्काल कार्रवाई करें। अन्य निर्देश भी दिए।