रतलाम. सैलाना रोड पर राधास्वामी सत्संग हॉल के पास बोलेरो की टक्कर से सोमवार सुबह बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। बड़े भाई और जीजा के साथ वे बेटी के रिश्ते की बात करने के लिए वे पलसोड़ा जा रहे थे। पुलिस ने बोलेरो जब्त कर ली है। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। आईए थाने में प्रकरण दर्ज किया है।

एएसआई के.एस. राठौर ने बताया बिलपांक के पास नयाखेड़ा निवासी राधेश्याम मालवीय, उसकी पत्नी सोनाबाई, बड़े भाई लक्ष्मीनारायण और जीजा जगदीश के साथ पलसोड़ा में कैलाश मालवीय के यहां बेटी अनीता का रिश्ता तय करने जा रहे थे। अनीता राधेश्याम की पहली पत्नी चंदाबाई की बेटी है। राधेश्याम और सोनाबाई एक बाइक पर थे। बड़ा भाई लक्ष्मीनारायण और जीजा जगदीश दो अलग-अलग बाइक पर आगे निकल गए थे।

राधास्वामी सत्संग हॉल के पास सामने से आ रही बोलेरो राधेश्याम की बाइक से टकरा गई। बोलेरो की टक्कर से राधेश्याम और उसकी पत्नी सोनाबाई सड़क के नीचे गिर गए।

पलटकर आया भाई
जीजा और बड़ा भाई बाइक पलटाकर वापस आए। जीजा ने फोन कर 108 एम्बुलेंस को बुलाया और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचवाया जहां डॉ. मुकेश डाबर ने राधेश्याम को मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर बाद सोनाबाई की भी मौत हो गई। जीजा जगदीश मालवीय ने बताया राधेश्याम गांव में खेती करता है। उसके दो बच्चे संदीप (11) और पूजा (5) हैं। संदीप पांचवीं में पढ़ता है।

शिक्षक की है बोलेरो
एएसआई ने बताया बोलेरो पिपलौदा के लोकेंद्रसिंह डोडिया की है। वे जवाहर स्कूल रतलाम में शिक्षक हैं। उनका बेटा सुरेंद्र प्रतापसिंह गाड़ी चला रहा था। चोट लगने पर शिक्षक डोडिया को भी अस्पताल में भर्ती कराया है।

By parshv