बड़वानी में ट्रक की टक्कर से कार में सवार रतलाम के पांच लोगों की मौत

0

जिले में एबी रोड पर बरुफाटक के पास एक कार और ट्रक की भिड़ंत होने से पांच लोगों की मौत हो गई। एक गंभीर घायल को इंदौर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार रतलाम के पास सैलाना निवासी 6 दोस्त शिर्डी सांई दर्शन के लिए जा रहा थे। इनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदते हुए दूसरी तरफ पहुंच गई। सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।

घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है। ठीकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैलाना निवासी प्रकाश पारगी (32), प्रकाश सिसोदिया (28), हरिदास बैरागी (34), संतोष (40) और सुदीपराय माथुर(26) की मौत हो गई। वाहन चालक दिनेश चारण गंभीर रुप से घायल हुआ है। जिसे इंदौर रेफर किया गया है।

पुलिस ने बताया कार डिवाइडर फांदते हुए दूसरे रोड पर आ गई थी। जहां सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं तीन की अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने बताया परिजनों से संपर्क किया गया है। उन्होंने बताया शिर्डी के लिए निकले थे।