रतलाम। चाइना में आयोजित वल्र्ड स्नूकर चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल में चुने गए रतलाम के खिलाड़ी मोहम्मद हुसैन खान का मंगलवार को राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष, विधायक व क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने स्वागत कर शुभकामनाएं दी।

काश्यप ने कहा कि विश्वस्तरीय स्पर्धा में भारतीय टीम से रतलाम के खिलाड़ी मो. हुसैन का चयन बड़ी उपलब्धि है। रतलाम में खेलों के प्रति जो माहौल बना है, उससे कई खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में हमें गौरवांवित किया है। उन्होंने हुसैन को श्रेष्ठ खेल प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

बिजिंग में होगी चैंपियनशिप

हुसैन का चयन चाइना के बिजिंग में 8 से 16 जुलाई तक होने वाली वल्र्ड स्नूकर चैंपियनशिप के लिए हुआ है। वह 10 जुलाई को रतलाम से रवाना होगा। काश्यप के कार्यालय पर हुसैन के स्वागत के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश बदलानी, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष व वार्ड पार्षद मोहम्मद सलीम मेव, अरूण राव, परवेज खान सहित कई लोग मौजूद रहे।