आगामी 28 नवम्बर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदानकर्मियों को ले जाने वाली बसे रवाना होने से पहले फुल टेंक की जाएगी। बसां को फुलटेंक ईधन समय-सीमा में भरकर रवाना किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने आज नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्देशित किया। जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि पर्याप्त संख्या में रिजर्व बसे भी रखी जाए। बसों की एंट्री सुगम एप्प पर की जाएगी। पेट्रोल पम्पों से ईधन प्राप्त करने के लिए बसों को अनुमति पर्ची जिला खाद्य विभाग द्वारा जारी की जाएगी।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों पर मतदानकर्मियों के लिए हेंडवाश, दो टावेल, फिनायल बॉटल, टेबलेट की भी व्यवस्था की जाएगी। मतदानकर्मियों को 27 नवम्बर की शाम तथा 28 नवम्बर की सुबह क्या कार्य करने है, इसकी विस्तृत जानकारी आगामी प्रशिक्षण में दी जाएगी। जिन मतदान केन्द्रों पर अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेने हैं, उसके लिए विद्युत मण्डल 200 रुपये प्रति अस्थायी कनेक्शन के मान से राशि प्राप्त करेगा। मतदान केन्द्र भवन जिन विभागों के है, वे राशि भरकर अस्थायी कनेक्शन प्राप्त करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जिले में गठित की गई फ्लाईंग स्क्वाड के पास वाहन अवश्य हो। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के प्रभारी दूरभाष से सम्पर्क कर स्क्वाड से यह जानकारी प्राप्त करेंगे कि उनके पास वाहन है अथवा नहीं। आगामी दिनों स्वीप को लेकर तीन बड़े आयोजन जिले में किए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर ने स्वीप की सहायक नोडल अधिकारी को तैयारी के निर्देश दिए। बैठक में मतदान केन्द्रों पर तैनात होने वाले मतदानकर्मियों के मानदेय की जानकारी भी दी गई। पीठासीन अधिकारी को 1400 रुपये, मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को 1000 रुपये तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 2 व 3 को 750 रुपये मानदेय मिलेगा। इसके अलावा सभी को 150 रुपये प्रत्येक के मान से भोजन खर्च भी दिया जाएगा। चुनाव में ड्यूटी करने वाले विशेष पुलिस अधिकारियों होमगार्ड, पुलिस कर्मियों को भी भोजन खर्च दिया जाएगा।

निर्वाचन में तैनात किए गए सेक्टर अधिकारियों को मजिस्ट्रेट पावर दिए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मजिस्ट्रेट पावर को प्रयोग करने के दौरान इन अधिकारियां को दायित्वों का निर्वहन किस प्रकार करना है इसकी जानकारी तैयार करके दी जाएगी। निर्वाचन के दौरान कम्युनिकेशन प्लान की समीक्षा भी की गईं। नोडल अधिकारी को कम्युनिकेशन संबंधी फ्लो चार्ट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अन्य बिन्दुओं की भी समीक्षा की गई।