रतलाम।कला एवं विज्ञान कॉलेज में अभी इंतजार रतलाम. शहर के तीनों महाविद्यालय में शासन द्वारा छूट दिए जाने के बाद वंचित स्टूडेंट्स के एडमिशन प्रक्रिया के साथ वेरीफिकेशन का कार्य चल रहा है, इस बीच स्टूडेंट्स को कट ऑफ का इंतजार है।
कन्या एंव वाणिज्य महाविधालय मेंं यूजी की सेकेण्ड लिस्ट गुरूवार को जारी होगी। वहीं बाकि सेशन की तारीख फिलहाल निश्चित नहीं है, ऎसे में कॉलेज स्टूडेंट््स राह देख रहें हैं। यूजी की सेकेण्ड लिस्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को इस बार भी निराशा हाथ लग सकती है, कट ऑफ हाई जा सकती है, ऎसे मे थर्ड लिस्ट पर ही कुछ उम्मीद टिक सकती है।
वहीं कला एवं विज्ञान कॉलेज में थर्ड एवं फोर्थ सेमेस्टर में एडमिशन को लेकर वेट कर रहे छात्रो को बुधवार को राहत मिली। प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही छात्रो का हुजूम उमड़ पड़ा। यूजी और पीजी की सेकेण्ड लिस्ट का छात्रों को इंतजार है। कॉलेज प्रशासन द्वारा अब तक तारीख निश्चित नहीं हो पाई हैं।
उधर, वाणिज्य महाविद्यालय में भी यूजी की सेकेण्ड लिस्ट गुरूवार को जारी हो जाएगी। कॉलेज में यूजी व पीजी की पर्याप्त सीटें मौजूद हैं, ऎंसे में उम्मीद जताई जा रहीं है कि सप्लीमेंट्री वाले विद्यार्थियों को भी मौका मिल सकता है।