महापौर डागा रतलाम और प्रकाश मेहरा बने जावरा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी

0

इमालवा – रतलाम | भारतीय जनता पार्टी ने जिले की पांच विधानसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है | इनमे सबसे महत्वपूर्ण नाम रतलाम महापौर शैलेन्द्र डागा और जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रकाश मेहरा का है | डागा रतलाम शहर में एवं प्रकाश मेहरा को जावरा में पार्टी उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है | इनके साथ ही पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार और अशोक जैन लाला को रतलाम ग्रामीण एवं सैलाना के लिए मनोहर पोरवाल एवं डॉ सुशील कपूर तथा आलोट के लिए क्रान्ति जोशी एवं हरपाल सिंह को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है |
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भोपाल में इन सभी नेताओं को एक बैठक में बुलाया गया है | बताया जा रहा है की इन्हें अपनी – अपनी दायित्व वाले विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के उम्मीदवार को मदद करना है |
राजनैतिक प्रेक्षक मानते है की भाजपा ने जिले की पांच विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किये लेकिन रतलाम महापौर शैलेन्द्र डागा और जावरा के पार्टी नेता प्रकाश मेहरा को विधानसभा प्रभारी के रूप में दायित्व सौंपकर इनकी दावेदारी पर विराम लगा दिया है | टीकाकार मानते है की पार्टी ने उम्मीदवारों की प्रत्यक्ष घोषणा भले न की है लेकिन इन नियुक्तियों के माध्यम से उम्मीदवारों के नामों के बारें में स्थिति स्पष्ट कर दी है |