विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए बुधवार शाम महापौर डॉ. सुनीता यार्दे ने लोक निर्माण विभाग की बैठक ली। महापौर ने अधिकारियों से चल रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ठीक से काम नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक के दौरान महापौर ने अब तक निकाले गए और खुलने वाले टेंडर के बारे में भी पूछा। उन्होंने पूछा ठेकेदार ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं। यदि ठीक से काम नहीं कर रहे हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें ताकि विकास कार्य प्रभावित न हों।
महापौर ने स्वीकृत कार्यों के वर्क ऑर्डर की स्थिति भी जानी। लोनि शाखा के ईई नागेश वर्मा सहित अन्य इंजीनियर उपस्थित थे।