महिला एएसआई से मारपीट की नशे में धुत्त नेता पुत्र ने

0

इमालवा – रतलाम। भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मधु पटेल के नशे में धुत्त पुत्र ने रविवार रात को एक महिला सहायक उपनिरीक्षक तथा उसके आरक्षक पति के साथ जमकर मारपीट की। अपने दो साथियो के साथ गुंडागर्दी कर रहे इस युवक ने इस दंपत्ति की दो छोटी – छोटी बेटियों के साथ भी मारपीट की और उन्हें सड़क पर उठाकर फेंक दिया। माणकचौक थाने में आरोपी रमण उर्फ गब्बू पिता मधु पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके दो साथी फरार हैं। मामला साइड में कार लगाने की बात पर विवाद के बाद शुरू हुआ था। मारपीट में घायल आरक्षक बजरंग माली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी पत्नी सहायक उपनिरीक्षक बरखा माली के दोनों हाथों में तथा पुत्री माही और सिद्धि को पैर पर चोट लगी है। बरखा माली जिला विशेष शाखा में तथा बजरंग माली विशेष शाखा में पदस्थ है।
आरक्षक माली ने बताया सूचना संकलन के लिए रात 9.30 बजे पति-पत्नी चांदनी चौक में गए थे। कार साइड में लगाने के बाद पीछे से वीआईपी सायरन बजाते हुए एक कार आई जिसमें तीन युवक थे। कार के चालक ने गाली देते हुए गाड़ी साइड से लगाने को कहा और पास के ठेले पर तीनों आइस्क्रीम खाने चले गए। वहां तीनों ने फिर गाली-गलौच की। मना करने पर मारपीट करने लगे।

बताया जाता है की रमण पटेल नामक आरोपी युवक का इस क्षेत्र में खासा आतंक है और वह महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आदी है | रमण पर मारपीट और ऐसे ही अन्य आपराधिक मामले पूर्व से ही पंजीबद्ध है |