महिला बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ योजनान्तर्गत पीसीपीएनडीटी बाबत बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री रणजीत कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कामिनी ठाकुर भी उपस्थित थे। बैठक में कहा गया कि सभी विभाग संयुक्त रूप से कम लिंगानुपात बाबद कार्य करे। यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। आज भी लोग बेटे व बेटी में भेदभाव करते है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम शासन की अपेक्षा पर पूर्ण रूप से खरे उतरे। संयुक्त कलेक्टर श्री रणजीत कुमार ने इस विषय वस्तु से जुड़े सफल आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में मैं प्रयास करता हूं कि हम इस सामाजिक कुरीती को समाप्त करे। हमें बेटी को बचाना है और उसे पढ़ाकर आगे बढ़ाना है।

बैठक का संचालन, विषय वस्तु की जानकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया द्वारा दी गई। पावर पाईंट प्रेजेंटेशन विभाग की सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या द्वारा किया गया। कार्यक्र्रम में शाला त्यागी बालिकाओं को पुनः शिक्षा की ओर जोड़ने, इस बाबद् जहां स्कूल नही है वहां स्कूल खोलने पर जोर दिया गया। इस क्षेत्र में स्वयं सेवी संस्था की भागीदारी पर जोर दिया। बैठक में सरकारी व प्रायवेट अस्पतालों के डाक्टर एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। संयुक्त कलेक्टर द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ व मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।