रतलाम। औद्योगिक थाना क्षेत्र में हाईवे पर इप्का फैक्ट्री लेबोरेट्री के पास गुरुवार शाम करीब साढे़ पांच बजे बेकाबू ट्रोले ने बाइक को पीछे से टक्कर मारते हुए बाइक चालक को कुचल दिया। देखते ही देखते घायल मां की आंखों के सामने जवान बेटे की मौत हो गई। हादसे में घायल मां की भी हालत गंभीर है। पैर व हाथ में फ्रैक्चर हुआ है और वह अब बेसुध है।
थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान ने बताया कि बडोदिया हाल लॉ कॉलेज के समीप रहनेवाली धापू बाई पति नाथूलाल उम्र 50 साल, बेटे अनिल उम्र 28 साल के साथ जावरा हसनपालिया उनकी बहन के बेटे की मौत के बाद त्योहार से पहले बैठने के कार्यक्रम में गई थी। वहां से शाम को बेटे के साथ बाइक पर घर लौट रही थी। इसी दौरान इप्का लेबोरेट्री के पास पीछे से ट्रोले ने बाइक को टक्कर मारी। दुर्घटना में बाइक चालक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। महिला गंभीर घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती है। उनके दांये हाथ व बांए पैर में फै्रक्चर हुआ है और सिर पर गहरी चोट लगी है। पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर लिया जबकि चालक मौके से फरार हो गया है।
परिजनों ने बताया कि मृतक अनिल परिवार में सबसे बड़ा बेटा है। उसके पिता की मौत होने के बाद वहीं परिवार की जिम्मेदारी निभा रहा था। उससे छोटे भाई अशोक व मुकेश हैं। अनिल कालका माता मंदिर में चाट की दुकान लगाता है। उसके दो बच्चे मयंक (3) और लाली (2) हैं, जबकि छोटा भाई अशोक लॉ कॉलेज में चौकीदारी करता है और परिवार भी वहीं रहता है। उससे छोटा भाई मुकेश आइसक्रीम की थड़ी लगाता है। त्योहार पर जवान मौत की खबर सुनते ही रिश्तेदारों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई।