मारवाड़ा प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह 29 अप्रैल को

0

मारवाड़ा प्रजापति विवाह समिति के तत्वावधान में 6ठा नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं तुलसी विवाह का आयोजन 29 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर बाजना बस स्टैंड स्थित नृसिंह मंदिर प्रजापति धर्मशाला पर आयोजित किया जाएगा। लग्न लिखाई कार्यक्रम 29 मार्च को होगा।

बद्रीलाल घोड़ेला ने बताया रविवार को समाज पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें सर्वानुमति से विवाह समिति के नए अध्यक्ष समाजसेवी रामचंद्र मंगरोला को बनाया। साफा बांधकर व पुष्पमालाओं से नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत भागीरथ मुरेरा, कालूराम वरांदना, शांतिलाल जुनजुनिया, जगदीश चंदवाडिय़ा, गोपाल साड़ीवाल, मोहनलाल बेतेडिय़ा, कैलाशचंद्र मुरेरा आदि ने किया।