मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के दूसरे दिन के अवसर पर कालिका माता मंदिर बगीचे में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के साथ ही महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित वस्तुएं एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए, कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोमेश मिश्रा ने शिरकत की तथा स्वादिष्ट व्यंजनों को टेस्ट किया, प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर, सहज योग शिविर, गुरुजी के नमकीन,जनरल स्टोर, हस्तनिर्मित वस्त्र, नूडल्स, पूरन पोली, मगर पराठा,मक्के का साजा खाखरा, सैंडविच, पापड़ अचार बड़ी, साबूदाने की खिचड़ी, पानी पतासे, पाव भाजी आदि के स्टाल लगे जिसका नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्रीमती यास्मीन शेरानी स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य तथा आगंतुक जनसामान्य ने आनंद लिया। मंच पर हुए आकर्षक कार्यक्रमों में सातवीं कक्षा की छात्रा श्रेया चौरसिया ने ब्रिटिश काल के समय के मध्य प्रदेश से लेकर राज्य पुनर्गठन आयोग 1953 मध्य प्रदेश के 1 नवंबर 1956 के गठन छत्तीसगढ़ के विभाजन से लेकर मध्य प्रदेश के 51 जिले का सबसे नवीन जिला आगर तक का पूरा विवरण सुनाया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नुक्कड़ नाटिका का मंचन किया गया, जिस में कुपोषण के बचाव के बारे में बताया गया, किस प्रकार आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की वृद्धि रेखा के आधार पर पोषण स्तर का पता लगता है,तथा बच्चों के जन्म के समय 1 घंटे के भीतर स्तनपान छह माह तक केवल और केवल स्तनपान छह माह के बाद पूरक पोषण आहार शुरू करने तथा 2 साल तक स्तनपान जारी रखने के बारे में बताया गया। मुख्य रुप से आंगनवाडी केंद्र के लाभों का सुंदरता से मंचन किया गया, लोक कला दल की प्रस्तुति कर स्वच्छता का संदेश दिया गया, इसमें जनता की सहभागिता से रतलाम जिले को नंबर वन लाने के बारे में संदेश दिया गया, सूखा एवं गीला कचरा अलग अलग डालने के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान महाकाल की नगरी उज्जैन से पधारे मालवा लोक कला दल ने समा बांध दिया, गुरु सिद्धेश्वर सेन के दल द्वारा भारत की संस्कृति को दिखाने वाले विभिन्न प्रांतों के लोकगीत, लोक नृत्य, मथुरा वृंदावन के कालबेलिया, मटकी, पनिहार, घूमर आदि की आकर्षक प्रस्तुतियां की गई। प्रस्तुतियां इतनी आकर्षक थी की जिसने भी देखा रुक कर बस देखता ही रह गया।कालिका माता बगीचे के आसपास कई लोग कार्यक्रम का आनंद लेने लगे।कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लगभग 250 से अधिक व्यक्तियों ने अपना ब्लड शुगर BP तथा वजन चेक कराया लायंस क्लब में डीसी जैन, विक्रम सिंह सिसोदिया, प्रशांत व्यास, नीरज सुरोलिया, विक्की जैन, टीना राय, अंजली शर्मा आदि ने सहभागिता की।कार्यक्रम में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुषमा भदोरिया सहायक संचालक अंकिता पंड्या परियोजना अधिकारी तथा महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।